आखिर क्या है सूर्य ग्रहण ? कैसे ये इंसानो की ज़िन्दगी पर प्रभाव डालता हैं ?
सूर्य ग्रहण हमारे अंतरिक्ष में होने वाली एक आम घटना हैं, इस घटना को हम न ही बहुत वैज्ञानिक रूप से समझेंगे और न ही अन्धविश्वास की तरह!
सूर्य ग्रहण को हम एक प्रकृति की समान घटना और अपनी थोड़ी से सामान्य ज्ञान से समझेंगे !
हम सभी को ये तो मालुम है कि चाँद हमारी पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है और ये पृथ्वी के चक्कर लगाता हैं, उसी प्रकार हमारी पृथ्वी भी सूर्य के चक्कर लगाती हैं !
बहुत ही आसान भाषा में, जब चन्द्रमा पृथ्वी का चक्कर लगते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तो उसे सूर्य ग्रहण बोलते हैं!
ये सिर्फ इक आम घटना हैं की अपने रास्ते से गुज़रते समय चन्द्रमा "सूर्य और पृथ्वी" के मध्य में आ जाता है और पृथ्वी से है कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिलता हैं!
अब एक सवाल दिमाग में आता है कि अगर चन्द्रमा चक्कर लगते हुए पृथ्वी और सूर्य के मध्य आ जाता है तो सूर्य ग्रहण हर बार क्यों होता, चन्द्रमा को तो हर एक चक्कर में पृथ्वी और सूर्य के मध्य आ जाना चाहिए!
आप बिलकुल ठीक सोच रहे हैं, पर चन्द्रमा हमारी पृथ्वी से कुछ डिग्री पर मुडा हुआ है, जिस कारण से ये हर बार पृथ्वी और सूर्य के बीच नहीं आता, ऐसे घटना कई वर्षो में एक बार होती हैं, पर अगर दिमाग से सोचा जाये तो इसमें कुछ खास है भी नहीं!
चन्द्रमा अपने रास्ते में से गरजता है और उसका रास्ता ऐसे तय हो जाता है की वो इन दोनों के मध्य में आ जाता हैं !
अब समझते हैं की सूर्य ग्रहण इंसानो की ज़िन्दगी पर कैसे प्रभाव डालता हैं?
आप लोगो ने सूर्य ग्रहण के बारे में काफी अजीबो गरीब बातें सुनी होंगी पर वो सारी कहानिया और बाते सिर्फ एक अन्धविश्वास हैं ! हमें उन बातो पर न यकीन करके हमारी बुद्धि से काम लेना चाहिए !
सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण से हमारी ज़िन्दगी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, हा सूर्य की तरफ सीधा देखने से हमारी आँखे जरूर ख़राब हो सकती है, क्योकि सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणे हमारी त्वचा और आँखों के लिए ठीक नहीं हैं!
पर सूर्य को देखने के लिए हम किसी गहरी काली वास्तु का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की एक्सरे या काले चश्मे!
सूर्य ग्रहण प्रकृति में होने वाली सिर्फ एक समान घटना है, उसका हमारे निजी जीवन से कोई संभंद नहीं है, ग्रहण के दौरान खाना न खाना, मंदिरो को बंद रखना और बाहर न जाना सिर्फ अन्धविश्वास हैं, आप लोगो को इस अन्धविश्वास से बाहर निकल कर सूर्य ग्रहण को देखने का आनंद लेना चाहिए, क्योकि ऐसे अवसर कई वर्षो में एक ही बार आता हैं!
आखिर क्या है सूर्य ग्रहण? What is Solar Eclipse? कैसे ये इंसानो की ज़िन्दगी पर प्रभाव डालता हैं ?
Reviewed by Flyeering Aviation
on
June 22, 2020
Rating:
No comments: